कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

प्रशासन की कार्रवाई:पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रुपए की ठगी, दो गिरफ्तार

पोंडी चौकी क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा में पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धारा 420, 34 में अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। चौकी प्रभारी मानसिंह ने बताया कि आरोपी अशोक पिता रामेश्वर जायसवाल (45 वर्ष) निवासी सूरजपुरा और राजेन्द्र पिता तुलसी प्रसाद पांडे (56 वर्ष) ग्राम सेमरलाल (मुंगेली) का रहने वाला है। मामला जून 2018 का है।

पीड़ित आजूराम जायसवाल बेटे को नौकरी लगवाना चाहता था। आरोपी अशोक जायसवाल और राजेन्द्र ने उसके बेटे को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने साढ़े 3 लाख रुपए की डिमांड की। प्रार्थी ने अपना ट्रैक्टर बेचकर 2 लाख रुपए का जुगाड़ किया, जिसे आरोपी को दिया। लिस्ट निकलने के बाद भी जब प्रार्थी के बेटे का नाम नहीं आया, तो उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगा। आरोपी उसे घुमाते रहे। पीड़ित ने थाने में जुर्म दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button