परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है परीक्षा के डर को उत्साह में बदलने की पहल – जितेन्द्र वर्मा
विद्यार्थियों को एग्जामिनोफोबिया से बचाने के लिए परीक्षा पे चर्चा एक अभिनव पहल- भाजपा
दुर्ग। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव पहल “परीक्षा पे चर्चा” देश के करोड़ों विद्यार्थियों को परीक्षाओं के प्रति भयमुक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में “परीक्षा पे चर्चा” के प्रसारण में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने इसे परीक्षा के डर को उत्साह में बदलने की पहल बताया और कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह उसे जीवन की यात्रा में सभ्य, सफल और समृद्ध बनने का मार्ग दिखाती है। परीक्षाएं इस यात्रा का वे पड़ाव होती हैं, जहां आपको पता चलता है कि आप अगले पड़ाव तक जाने के लिए कितना तैयार हैं। लेकिन अपेक्षाओं का दबाव परीक्षाओं को जीवन-मरण का प्रश्न बना देता है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ जैसे कार्यक्रम छात्रों को इन्हें सहज भाव से लेने के लिए प्रेरित करते हैं और इसे उत्सव के रूप में मनाने का संदेश देते हैं। इससे छात्रों पर पड़ने वाला परीक्षाओं का दबाव और उनकी वजह से उत्पन्न भय कम होता है और साथ ही उन्हें परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सलाह भी मिलती है।
जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, दिलीप साहू, विनायक नातू, के.एस. चौहान, अलका बाघमार ने कहा कि “एग्जामिनोफोबिया” रूप में परीक्षाओं से पहले की बेचैनी और घबराहट है, जो किसी की कल्पना की उपज नहीं है बल्कि एक ऐसी वास्तविकता है, जिसका सामना आजकल की स्कूली बच्चे कर रहे हैं। यह एक ऐसी स्थिति है, जो मनोवैज्ञानिक रूप से ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि भावनात्मक और शारीरिक रूप से भी काफी नकारात्मक असर डालती है। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी बेहतर अकादमिक प्रदर्शन के दबाव में रहते हैं और परीक्षा में असफल होने का डर उन्हें ज्यादातर समय तनाव में रखता है, जो कि उनके प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव डालता है, ऐसे में “परीक्षा पे चर्चा” के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विद्यार्थियों से संवाद करने की पहल अपने आप में एक अनूठी पहल है।
जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर और सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि यह विश्व में अपने ढंग का एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमें कोई राष्ट्राध्यक्ष अपने देश के बच्चों और जनता से परीक्षा जैसे विषय पर सीधे संवाद करता है। इस संवाद के अनेक सार्थक नतीजे भी सामने आए हैं।
जिला भाजपा मंत्री आशीष निमजे एवं जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने कहा कि अब बच्चे परीक्षाओं को लेकर पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं और उनके अभिभावक निश्चिंत दिखते हैं, तो इसका श्रेय ‘परीक्षा पे चर्चा’ जैसे कार्यक्रम को दिया जाना चाहिए, जिसने एक एग्जामिनोफोबिया अर्थात् परीक्षा के भय को एक उत्सव में बदल दिया है, जो परिणाम की चिंता से ज्यादा कर्म के पीछे की लगन, मेहनत और विश्वास को प्राथमिकता देना सिखाता है।
केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील साहू, मंडल महामंत्री राकेश यादव और भाजयुमो नेता नवीन पवार विशेष रूप से उपस्थित थे।