अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
बर्तन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

तहलका न्यूज दुर्ग// बर्तन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आपको बता दे कि बर्तन दुकान के शटर का ताला तोड़कर सामानों की चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि दुर्गेश कुमार गुप्ता निवासी नयापारा चौक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बर्तन दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने कासा के पुराने बर्तन, तांबा का तार डीवीआर सहित नगदी रकम की चोरी कर ली। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी वीरेंद्र साहू निवासी पंचशील नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने डीवीआर को नाली में फेंक दिया था पुराने एवं नए बर्तन को बेच दिया था।