चोरी के अपराधों में संलिप्त 07 आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुर्ग | पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नेतृत्व में चोरी के अपराधों को संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी उतई ने हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर दिनांक 15.02.2022 की रात्रि में रवाना हुए थे तभी सूचना मिली कि बाजार चौक उतई में लगभग 19 से 23 साल के कुछ लड़के अलग अलग कंपनी के बहुत से मोबाईल रखे है, जिसे बेचने की फिराक में है सूचना पर पेट्रोलिंग बाजार चौक उतई पहुच कर घेराबंदी कर 07 लड़कों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपी अपना नाम कैलाष पारधी, किषन पारधी, रमेष पारधी, राजेष पारधी, नन्दकिषोर पारधी, अष्वनी पारधी व रोहित पारधी सभी निवासी गनियारी थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग का होना बताये एवं चोरी किये मोबाईल, मोटर साईकिल, सायकिल एवं सोने का हार चोरी करना स्वीकार किये जो थाना उतई के अप.क्र. 51/2022, 58/2022, 59/2022, 60/2022 धारा 457, 380 भादवि से संबंधित होने से जप्त किया गया।
आरोपीगण के पास चोरी का 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एवं 26 मोबाईल मिला जो थाना उतई के प्रकरण से संबधित नही होने से जप्त कर प्रकरण अ. क्र. 01/2022 धारा 41(1$4) जा.फौ. कायम कर 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एवं 26 मोबाईल जप्त कर कार्यवाही उपरान्त समस्त थाना को सूचित किया गया। समस्त आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त सातों आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से मशरूका 26 नग मोबाईल, 04 मोटर साइकिल, 04 साइकिल एक सोने का हार जुमला कीमत करीबन 369000 रू0 को जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।