दुर्ग NSUI के सदस्यों के द्वारा शंकराचार्य कॉलेज में सैकड़ों लोगों को दिलाई गयी सदस्यता
दुर्ग: एनएसयूआई छत्तीसगढ़ द्वारा शंकराचार्य कॉलेज में सैकड़ों लोगों को दिलाई सदस्यता एनएसयूआई छत्तीसगढ़ द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के तहत आज शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में कार्यक्रम किया गया जिसमें सोनू साहू ने बताया कि एनएसयूआई ही देश के सबसे बड़े और कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन है जो हमेशा ही छात्रहित के मुद्दो और उनके अधिकार के लिए आवाज उठाती है जैसे कोरोना काल के समय में सभी महाविद्यालय विद्यालय और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सरकार से लगातार संवाद करते रहे जिसके परिणाम यह रहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने जो परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली थी उसे ऑनलाइन पद्धति से आयोजित करने का आदेश छःग शासन के उच्च शिक्षा विभाग को दिए इससे छात्र छात्राओं को कभी राहत मिला इसकी साथ शिवांग साहू ने NSUI के द्वारा किए गए कार्य और छःग सरकार के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी युवा छात्र वर्ग के लिए विभिन्न योजना लाकर बेहतर कार्य रहे है जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच पहुंचकर एनएसयूआई की सदस्यता कराया गया जिसमे मुख्य रूप एनएसयूआई थे से कॉलेज के विषभ गुप्ता,प्रियंका सह, पंकज वर्मा,सिद्धांत दुबे,नवदीप शास्त्री,उत्तम साहू,अंश गुप्ता, सौरभ यादव, मयंक साहू,अंजली,रोशन वर्मा,दीप्षिका,तुषार,आलोक यादव,नीतीश सिंह बघेल,ललित जैसवाल,दिवाकर,अवनींद्र,अनिल,सौरभ,कृष्ण,लोकनाथ,लवलेश,मनीष,रुद्र,राहुल,श्याम,राहुल,किशन,गुलाम,जयप्रभात,अभिनव साथ सैकड़ों लोगों ने एनएसयूआई में सदस्य बने। आप सभी साथियों को ढे़र सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ !!