कवर्धा : जिले मे नही होगा स्वास्थय संबंधित कार्य,कर्मचारी रहगे 11 से 17 अप्रैल तक की छुट्टी पर

कवर्धा। अगले हफ्ते 11 से 17 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय में काम नहीं हो सकेंगे। क्योंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ व अधिकारी-कर्मचारी संघर्ष संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सभी स्वास्थ्य कर्मचारी समेत अन्य विभागों के कर्मचारी तीन दिन के सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने वाले है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अशोक डहरिया ने बताया कि उनके संघ के करीब 350 से अधिक कर्मचारी 11 से 13 अप्रैल तक अवकाश में रहेंगे।
इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 16 अप्रैल शनिवार व 17 अप्रैल को रविवार को सरकारी अवकाश रहेगा। इस कारण अगले हफ्ते सरकारी कार्यालयों में काम नहीं हो पाएगा। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी इस सामूहिक आकस्मिक अवकाश के समर्थन में सामने आ चुके है। इसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। जिला अध्यक्ष अशोक डहरिया ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के लंबित मांग जिसमे प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग के समस्त 23 कैडर का प्रस्ताव विभाग द्वारा वर्ष 2017- 18 में शासन को भेजा गया था, जिस पर आज तक कोई भी निर्णय नही लिया गया। कर्मचारियों के अवकाश पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ेगा।
पूर्व में भी सौंपा था ज्ञापन :
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अशोक डहरिया ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर समय-समय पर ज्ञापन दे चुके है। लेकिन शासन स्तर पर कोई पहल नहीं हो रहा है। पूर्व में संघ द्वारा 7 मार्च को को भी जिला स्तर पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इसके बाद 21मार्च को संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा जा चुका है, इसके बावजूद मांगो पर ध्यान नही दिया गया। अब फेडरेशन से कर्मचारी भी 11,12,13 को आकस्मिक अवकाश में रहेंगे। इस कारण सभी कार्यालय के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में दिक्कत हो सकती है। उनकी मांगों को लेकर पहल नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
टीकाकरण में आई थी तेजी, अब फिर से कमी आएगी
बीते दिनों जिले के 200 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बेमुद्दत हड़ताल पर थे। 21 मार्च से काम बंद कर रायपुर के बूढ़ा तालाब के पास आंदोलन कर रहे थे। इसके बाद 31 मार्च को शासन से आश्वासन मिलने के बाद ये काम पर लौट आए। 21 से 31 मार्च तक हड़ताल में होने के कारण कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण में दिक्कत आई थी। लेकिन काम पर लौट आने से टीकाकरण में तेजी आई थी। इस बीच अब फिर से स्वास्थ्य कर्मचारी तीन दिन के अवकाश में जाने वाले है। इस कारण फिर से टीकाकरण के काम में कमी आ सकती है। वर्तमान में स्कूलों में टीकाकरण को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 46 हजार के करीब है। इसमें अभी तक 15 हजार के आसपास बच्चों को टीका लग सका है।
जानिए… ये है कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
वेतन विसंगति का दूर करने, एनएचएम को नियमित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित करने या वार्षिक वेतन वृद्धि 10 प्रतिशत करने, जीवनदीप समिति के कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन देने, 34 प्रतिशत डीए, गृह भांडा बढ़ोतरी समेत सहित 28 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्त कर्मचारी जिसमे जीवन दीप समिति के कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, आरएमए 11 से 13 अप्रैल तीन दिन अवकाश में रहेंगे।