हादसा : तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 6 घायल एक की मौत
सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 लोगों को तेज टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार खुद भी एक पेड़ से जा टकराई। इसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा प्रतापपुर रोड पर कल्याणपुर जंगल के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, गुदरी का रहने वाला प्रकाश सिंह अपने ड्राइवर के साथ प्रतापपुर की ओर आ रहा था। वहीं चिराग सिन्हा, विक्की, पंकज समेत अन्य युवक दो बाइक पर सवार होकर अंबिकापुर से प्रतापपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लटूरी चौकी क्षेत्र में कल्याणपुर जंगल के पास तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में सवार प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका ड्राइवर और दो बाइकों पर सवार 5 युवक घायल हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के ICU में चल रहा है। बाकी घायल भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही भर्ती हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
इधर सरगुजा जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को खुद सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सड़क पर उतरीं और बिना हेलमेट लगाए हुए गाड़ी चलाने वालों, नाबालिगों के गाड़ी चलाने और बेतरतीब तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इसके बाद भी लोग नियम का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल अंबिकापुर शहर के कई इलाकों में तेज रफ्तार वाहन चालकों के अलावा तेज आवाज के साइलेंसर लगाकर ज्यादातर युवा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े किए जाने के कारण भी लगातार हादसे हो रहे हैं। यही वजह है कि सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने खुद चौक-चौराहों पर उतरकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नियमों के पालन करने के निर्देश दिए।
सरगुजा पुलिस ने एक साथ 15 जगहों पर चेक प्वाइंट बनाया है, जिसमें खासतौर पर नाबालिगों के द्वारा वाहन चलाते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही कानफोड़ू साइलेंसर लगाकर दूसरों को परेशान करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। SP भावना गुप्ता ने कहा कि आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी।