अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
जल्द ही चालू होगी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य

कवर्धा| वर्ष 2023 के दौरान तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने जिले के वन विभाग को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य के सुचारू संचालन के लिए तैयारी करने निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी जिला यूनियन द्वारा फड़ मुंशियों की नियुक्ति तथा अग्नि सुरक्षा और तेंदूपत्ता शाख कर्तन के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण आदि की कार्रवाई करने कहा गया है। इस वर्ष तेन्दूपत्ता विक्रय उपरांत आगे की कार्रवाई ऑनलाइन करने के लिए पोस्ट बिड सेल मैनेजमेंट साॅफ्टवेयर तैयार कराया गया है। जिससे क्रेता नियुक्ति आदेश, क्रेताओं द्वारा क्रेता करारनामा तथा अन्य कार्य को ऑनलाइन सम्पादन किया जाएगा।