छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला
ब्रिज के नीचे मिली अज्ञात युवक की लाश , जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र में एक युवक की ब्रिज के नीचे लाश मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में जुटी है. लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है. जिस वजह से लाश की ठीक से पहचान नहीं हो पा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पहचान और मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. जिससे शुरुआती तौर पर पुलिस इसे स्वाभाविक मौत मान रही है. मृतक के शरीर पर भूरे रंग का पैंट है. चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया आमतौर पर रेलवे क्षेत्र में शाम ढलने के बाद शराब पीने वालों की लगभग काफी संख्या मे भीड़ जुटती है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा जांच जारी है.