छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला
पुट्ठा भरे वाहन में लगी भीषण आग, सहमें राहगीर

बालोद। चलती ट्रक में अचानक लगी आग ट्रक दल्लीराजहरा से पुट्ठा भरकर राजनांदगांव जा रही थी। देवरी थाना के आगे नाहन्दा गांव के पास अचानक ट्रक में आग लग गई। फिलहाल ट्रक में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वही बताया जा रहा है कि घटना स्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित है। कोई बड़ा हदासा होने से टल गया है। बाल बाल बचे ट्रक ड्राइवर और कंडेक्टर। घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गई।