कवर्धा के देवी मंदिरों से आज निकलेगी खप्पर , पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

शारदीय नवरात्री के अष्टमी तिथि पर छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जहां देवी मंदिरों में विशेष हवन-पूजन हुई। वहीं अर्धरात्रि को मां दंतेश्वरी, मां चंडी और परमेश्वरी मंदिर से खप्पर निकलेगा। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के तहत सोमवार देर रात तीन देवी मंदिर से खप्पर निकलेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है।
खप्पर निकालने की वर्षो पुरानी परंपरा
भारत वर्ष में देवी मंदिरों से खप्पर निकालने की परंपरा 100 साल से भी पुरानी है। देश में कलकत्ता के बाद छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और कवर्धा में ही खप्पर निकालने की परंपरा रही है। अब यह परपंरा देशभर में केवल कवर्धा में बची हुई है। कवर्धा में दो सिद्धपीठ मां दंतेश्वरी और मां चण्डी मंदिर और एक देवी मंदिर मां परमेश्वरी से परंपरा के अनुसार खप्पर निकाला जाता है।
ऐसी मान्यता है कि खप्पर के नगर भ्रमण से किसी भी प्रकार की कोई भी आपदा, बीमारी नगर में प्रवेश नहीं कर पाती। वहीं शहर में सुख, शांति समृद्धि बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि दंतेश्वरी मंदिर से खप्पर की यह परंपरा करीब 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है। वहीं शहर के ही मां चंडी मंदिर से 20 साल पहले और कुछ वर्षों पूर्व ही मां परमेश्वरी मंदिर से निकलना शुरू हुआ है, जो आज भी कायम है। खप्पर मां काल रात्रि का रूप माना जाता है, जो एक हाथ में तलवार और दूसरे में जलता हुआ खप्पर लेकर मध्य रात्रि को शहर भ्रमण करती है।
इस तरह से तैयार होता है खप्पर
नवरात्रि में अष्टमी की मध्य रात्रि ठीक 12 बजे दैवीय शक्ति से प्रभावित होते ही समीपस्थ बह रही सकरी नदी के नियत घाट में स्नान के बाद आदिशक्ति देवी की मूर्ति के समक्ष बैठकर उपस्थित पंडों से श्रृंगार करवाया जाता है। स्थान के पूर्व लगभग 10.30 बजे से ही माता की सेवा में लगे पंडों द्वारा परंपरानुसार 7 काल, 182 देवी-देवता और 151 वीर बैतालों की मंत्रोच्चारणों के साथ आमंत्रित कर अग्नि से प्रज्ज्वलित मिट्टी के पात्र (खप्पर) में विराजमान किया जाता है। 108 नींबू काटकर रस्में पूरी की जाती है। इसके बाद खप्पर मंदिर से निकाली जाती है।
प्रशासन की कड़ी रहेगी चौकसी
खप्पर निकालने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अनुमति मिली है। नगर के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुख समृद्वि व देवी पूजन की परंपरा का निर्वहन करते हुए पूरे शहर के प्रमुख मार्गों को अस्थाई रूप से बाधित कर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर स्थित मां दंतेश्वरी, मां चंडी मंदिर व मां परमेश्वरी से खप्पर निकाला जाएगा।