सभी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम, मंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे पहले बृजमोहन ने की समीक्षा

तहलका न्यूज रायपुर// मंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने राज्य के सभी स्कूलों में स्मार्ट और ई क्लास रूम बनाने के निर्देश दिए। वहीं सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में मैथ्स, साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय शुरू करने कहा। शिक्षा मंत्री के रूप में बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अंतिम बैठक ली। इसमें
शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों के 33 हजार रिक्त पदों पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से स्वीकृति के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके साथ ही राज्य में वेतन विसंगति और संयुक्त संचालक, उप संचालक, प्राचार्य, व्याख्याता, उच्च वर्ग शिक्षक, प्रधानपाठक (माध्यमिक शाला) की पदोन्नति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अग्रवाल ने नये शिक्षा सत्र की तैयारियों के मद्देनजर बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म पहले ही दिन प्रदान करने कहा।
जिला स्तर पर कोचिंग सेंटर
अग्रवाल ने कमजोर बच्चों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा का सही ज्ञान देने के लिए भाषा एक्सपर्ट की नियुक्ति के साथ ही जिन क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है उसे तत्काल पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने कहा। निर्माण कार्यों के लिए शिक्षा विभाग की अलग से इंजीनियरिंग सेल निर्माण प्रक्रिया को जल्द ही पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।