अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

50 लाख सहायता राशि मिले पीड़ित परिवार को : भाजपा

हर गरीब परिवार के साथ में हैं : अनिल सिंह जिलाध्यक्ष

कबीरधाम। जिले में हो रहे हर गतिविधि पर भारतीय जनता पार्टी की नजर, कवर्धा जिला के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोखान के आश्रित ग्राम कमराखोल के बैगा आदिवाशी परिवार व राज्यपाल के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले समाज के बुधराम पिता तिवारी बैगा को वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मामले में फसा कर जेल भेजने का डर बताकर 50 हजार रूपये की मांग की गई तथा लगातार मानसिक रूप से प्रताडित किया गया, जिसके चलते परिवार के मुख्या बुधराम ने आत्महत्या कर ली। मृतक के परिवार मे 15 सदस्य है. जिनके भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है, चुकि वन विभाग के प्रशासनिक असफलता और लापरवाही, के चलते आदिवासी बैगा की मौत हुई, जिसके मौत के जिम्मेदार वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर दोनों के विरुद्ध शासन प्रशासन के द्वारा सेवानिवृत किया गया है, इससे उजागर होता है की विभाग दोनों को दोषी ठहराया है इससे साफ जाहिर होता है की विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है ।

जब लखीमपुर खीरी में ऐसे ही मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने गए थे, तो अब छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले बैगा परिवार के ऊपर वन विभाग द्वारा बड़ी लापरवाही करने से बैगा आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो मुख्यमंत्री का फर्ज बनता है उस गरीब परिवार को भी 50 लाख राशि की सहायता प्रदान करे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह के निर्देशन में युवा मोर्चा टीम के जिलाध्यक्ष पीयूष ठाकुर ,सौरभ सिंह ,अजय ठाकुर व युवा मोर्चा के सदस्य ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा,
कि पीडित परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें, जिससे बैगा परिवार का भरण- -पोषण हो सके।

बसन्त नामदेव
संयोजक जिला भाजपा सोशल मीडिया कबीरधाम छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button