ऑन-लाईन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दुर्ग पुलिस ने 24 सट्टेबाजो को धर दबोचा

दुर्ग: जिले में व्यापक पैमाने पर सट्टा-पट्टी एवं ऑन-लाईन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डाॅ.अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देषित किया। जिसके तारतम्य में दिनांक 09.2022 को एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम को सट्टा-पट्टी एवं ऑन-लाईन सट्टा से जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनकी पता कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा सट्टा-पट्टी वं ऑन-लाईन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थें, उक्त व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग महादेव आई.डी. ऑन-लाईन सट्टा के कारोबार से जुड़े है जो कि चेन्नई भागने की फिराक में है उन्हे भी घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा जिला दुर्ग के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ऑन-लाईन सट्टा के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
थाना दुर्ग क्षेत्रांतर्गत वाहीद खान बांसपारा दुर्ग, संदीप यादव शिवपारा दुर्ग, रिंकू सेन हटरी बाजार दुर्ग, रोहित कुमार तितुरडीह दुर्ग, विवेक मदामें ओम नगर उरला, छावनी क्षेत्रांतर्गत संजय चौधरी जोन 01 खुर्सीपार, मुकेश शर्मा शंकर नगर छावनी, राजकुमार निषाद छावनी बस्ती, ललित महिलांग शंकर नगर छावनी, संजय पटवा केम्प 02 छावनी, सुनील प्रसाद राजीव नगर छावनी, गोविंद विश्वकर्मा गौतम नगर खुर्सीपार, रिंकू गुप्ता राजीव नगर जामुल, अभिलाष चौधरी केम्प 02 भिलाई, विजय देशलहरे बजरंगपारा जामुल, केवल जोशी लेबर केम्प जामुल, अभिषेक कुमार प्रसाद जोन-02 खुर्सीपार, राहुल चैहान पावर हाऊस भिलाई, भिलाई नगर क्षेत्रातर्गत संजय गिरी माया नगर रूआबांधा भिलाई, दीपक कुमार आदर्श पारा टंकी मरोदा भिलाई, गौतम पाल स्टेशन मरोदा नेवई, शिमास सिद्धीकी बजरंग चैक टंकी मरोदा, सौरभ कोटारे आजाद चैक रूआबांधा बस्ती, राज बांधे प्रगति नगर रिसाली ऑन-लाईन सट्टा का काम कर रहे है। जिन्हें टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहें निरंतर पूछताछ करने पर सट्टा एवं ऑन-लाईन सट्टा का काम करना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 23 हज़ार 2 सौ रूपये, सट्टा कारोबार का लेखा-जोखा, केल्कुलेटर जप्त किया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना छावनी, जामुल, मोहन नगर, दुर्ग, नेवई, भिलाई नगर, पुरानी भिलाई व खुर्सीपार से की जा रही है। ऑन-लाईन सट्टा एवं सट्टा के कारोबार के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।