दुष्कर्म के आरोपी को फाँसी की सजा और गुरुकुल स्कूल की मान्यता रद हो स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर FIR दर्ज : परिजन की मांग,नही तो उग्रअन्दोल

कवर्धा। धर्मनगरी में सर्मसार कृत्य करने की घटनाएं सामने आ रही है 7 फरवरी को गुरुकुल स्कूल में हॉस्टल पर नाबालिक 4 साल की बच्ची साथ दुष्कर्म की घटना हुई है परिजनों ने की शिकायतदर्ज कराई, इसके पूर्व भी स्कूल पर कुछ ऐसे ही कई मामले घटित हुई है, स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसी कारण अपराधी लोगो का हौसला उलन्द हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कई अन्य छात्रों के साथ पूर्व में भी इसी प्रकार दुष्कर्म किया गया है। और भी कई मामले हुए हैं जो गुरुकुल स्कूल सुर्खियों में हमेशा रहा है, जिस बात स्कूल प्रबंधन अनजान बना हुआ था।
पूरा मामला गुरुकुल स्कूल का है परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई है, और कड़ी कार्यवाही करते हुए फाँसी की सजा की मांग की है, साथ ही स्कूल की मान्यता रद करने और स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, परिजनों ने बताया कि अगर शासन प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
