कवर्धा : साहू समाज प्रतिनिधिमण्डल ने की कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से बैठक,जिले के विकास के संबंध में हुई चर्चा

कवर्धा । जिले के साहू संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके राजधानी रायपुर मे स्थित शासकीय निवास कार्यालय में मुलाक़ात की। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने कबीरधाम जिले के विकास के संबंध में कैबिनेट मंत्री से बात की। जिस पर आबकारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के संबंध में कोई कमी नहीं करनी है।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने निवास के लाॅन में साहू समाज के साथ बातचीत की। समाज के सदस्यों ने जिला मुख्यालय कवर्धा के कैलाश नगर स्थित शासकीय हाई स्कूल का नामकरण माता कर्मा शासकीय हाई स्कूल करने की मांग रखी। मंत्री अकबर ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। साहू समाज ने भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने की सहमति दिलाने कि भी मांग कि है। जिस पर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वे प्रतिनिधिमण्डल के साथ स्वयं जाकर मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में आने का आमंत्रण देंगे।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से हुई बैठक मे साहू समाज के प्रतिनिधिमण्डल के कबीरधाम जिला अध्यक्ष शीतल साहू , साहू समाज, युवा अध्यक्ष चोवा साहू ,जिला संरक्षक चतुर साहू,तह. संरक्षक नोहर साहू ,तह. संरक्षक खेलु साहू ,अध्यक्ष छबीलाल सातो राज ,तह. अध्यक्ष बोड़ला नीलकंठ साहू , जगमोहन साहू सातो राज युवा अध्यक्ष,जिला मंत्री गिरवर साहू ,जिला सचिव मैकलाल ,मण्डल अध्यक्ष खैरबना गितेश्वर सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण सदस्यगण उपस्थित थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल भी उपस्थित थे।