लापरवाही: सेनेटाइज नहीं हो रहे शहर के एटीएम, संक्रमण का खतरा बढ़ा
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। हर दिन संक्रमित मिल रहे हैं। इस दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। बैंकों में अधिकारियों-कर्मचारियों के संक्रमित निकलने के कारण लोग बैंक की बजाय पैसा निकालने एटीएम पहुंच रहे हैं। इधर एटीएम में संक्रमण से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ना ही एटीएम सेनेटाइज किए जा रहे और ना ही यहां सेनेटाइजर की व्यवस्था है। यदि आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान रहें अन्यथा पैसों के साथ आपके घर में कोरोना भी दस्तक दे सकता है।दरअसल एटीएम में कैश निकालने आ रहे लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए बैंकों के द्वारा सभी एटीएम में सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था करने का प्रावधान है। लेकिन जिले के किसी भी एटीएम में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक सावधानी की पर्ची तक एटीएम के सामने चस्पा नहीं की गई है। साथ ही कई एटीएम पर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन कराने को लेकर गार्ड की भी तैनाती नहीं की गई। जिसके कारण एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती है और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। एक साथ ही लोग एटीएम के केबिन में घुस जा रहे हैं। दयालबंद पीएनबी, पुराना हाईकोर्ट, पुराना बस स्टैंड, इंदू चौक, सरकंडा ई-कॉर्नर, अग्रसेन चौक आईडीबीआई, यूनियन बैंक एटीएम, कैनरा बैंक एटीएम, इलाहाबाद बैंक एटीएम में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जानकार बताते हैं कि एटीएम के उपयोग करने पर ग्राहकों से सर्विस चार्ज भी लिया जाता है। बावजूद इस संक्रमण काल में बैंक लोगों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह है।
एटीएम को सेनेटाइज करने देंगे क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश
भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि एटीएम की सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो क्षेत्रीय प्रबंधक की बैठक लेकर जिम्मेदारी तय करेंगे। लोगों को और क्या सुविधा दी जा सकती है, इसकी रणनीति तय की जाएगी।
कैश निकालने से पहले व बाद में करें हाथों की साफ-सफाई
एटीएम से पैसा निकालने से पहले और बाद में दोनों समय सावधानी बरतने से हम कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बच सकते हैं। सबसे पहले एटीएम पर पहुंचने के बाद अपनी बारी आने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क लगाए रखें। एटीएम के अंदर पहुंचने पर हाथों को सेनेटाइज कर लें। एटीएम से कैश निकल जाने के बाद उसे पाकेट में रखने से पहले सेनेटाइजर से कार्ड व कैश को सेनेटाइज कर लें।