अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल
मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को बांधकर ग्रामीणों ने पीटा,

ग्राम पंचायत खैरझिटी में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को बांधकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया और थाने ले गए। दोनों आरोपी कवर्धा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है की दोनों अक्सर गांव में आते हैं और मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते हैं। गांव में मोबाइल चोरी के मामले लगातार आ रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने अपने गांव में सीसी कैमरे लगा लगवा दिया। बीते दिनों गांव पहुंचे दोनों युवक गांव से मोबाइल चोरी करते सीसी कैमरे में कैद हो गए।
ग्रामीणों ने फुटेज के आधार पर युवकों को पहचान लिया। और बांधकर जमकर पिटाई की। हालांकि, पुलिस की मानें, तो दोनों युवकों के पास कोई मोबाइल नहीं मिला। मारपीट करने के मामले में ग्रामीणों पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।