छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
नई रंगशैली के जनक हबीब तनवीर के जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ होने पर जोहार हबीब’ का होगा आयोजन

जोहार हबीब’ के तहत देश के प्रख्यात रंगकर्मी, लेखक तथा गांधीवादी विचारक और साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित प्रसन्ना बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश करेंगे. स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में हबीब साहब के ‘नया थिएटर’ से संबद्ध कलाकार पूनम तिवारी, अनूप रंजन पांडेय और विक्रम यादव को सम्मानित भी किया जाएगा.
इप्टा की तमाम इकाइयां आगामी 1 सितंबर से एक वर्ष (2023) तक हबीब तनवीर की स्मृति में विविध आयोजन कर उनके जन्मशताब्दी वर्ष को उत्साह के साथ मनाएगी. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में रंगकर्मी और कला प्रेमी जुटेंगे.