छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

कुत्तों पर एसिड डालकर मारने की कोशिश: नाबालिक लडको ने कुत्तों पर एसिड डालकर मारने की कोशिश किया

रायपुर. घटना सदर बाजार रोड की है, राजधानी में एक नाबालिक लड़के ने कुत्तों पर एसिड डालकर उन्हें मारने की कोशिश किया है.  नाबालिक ने कुत्तों को मारने की कोशिश की. जिसके बाद नाबालिक के खिलाफ कोतवाली थाने में पशु क्रूरता अधनियम के तहत कार्रवाई की गई हैं.एडीशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि नाबालिक को गिरफ्तार कर मुचकले पर छोड़ा गया . एसिड डालने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हैं.

लड़के का कहना था की कुत्ते उसे परेशान करते थे 

बता दें कि इस घटना से पीपुल्स फ़ॉर एनिमल्स संस्था ने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई किया. संस्था में 3 कुत्तों का इलाज चल रहा और 2 की मौत हो गई हैं. लड़के का कहना था कि कुत्ते उसे  बहुत  परेशान करते थे, इसलिए उसने कुत्ते पर एसिड डाल दिया.

वहीं, संस्था की संचालक कस्तूरी बल्लाल ने बताया कि ये बच्चा पहले भी कुत्तों को मारा करता था. जब सब बंद था तब उसने पहली बार एसिड डाला. रात में जब सब सो रहे थे तब उसने इस घटना को अंजाम दिया. जैसे ही हमे पता चला, हमने तुरंत थाने में शिकायत किया.

 

Related Articles

Back to top button