छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
कुत्तों पर एसिड डालकर मारने की कोशिश: नाबालिक लडको ने कुत्तों पर एसिड डालकर मारने की कोशिश किया
रायपुर. घटना सदर बाजार रोड की है, राजधानी में एक नाबालिक लड़के ने कुत्तों पर एसिड डालकर उन्हें मारने की कोशिश किया है. नाबालिक ने कुत्तों को मारने की कोशिश की. जिसके बाद नाबालिक के खिलाफ कोतवाली थाने में पशु क्रूरता अधनियम के तहत कार्रवाई की गई हैं.एडीशनल एसपी सुखनन्दन राठौर ने बताया कि नाबालिक को गिरफ्तार कर मुचकले पर छोड़ा गया . एसिड डालने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हैं.