बस्तर की सुन्दरता का चर्चा दिल्ली तक: बस्तर को मिला बेस्टऑफ बीट डेस्टिनेशन काअवार्ड

छत्तीसगढ़ की शान हरियाली से भरपूर बस्तर को आउटलुक ट्रेवलर्स अवार्ड 2022 में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड के साथ बेस्ट ऑफ बीट डेस्टिनेशन के खिताब से पुरस्कृत किया गया है. यह खिताब दिल्ली में गत दिवस आयोजित समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने प्रदान किया. बस्तर की सुन्दरता ने सबका मन लुभा लिया,
आउटलुट ग्रुप की ओर से 24 अगस्त को दिल्ली में आयोजित आउटलुट ट्रेवलर अवार्ड 2022 के लिए छत्तीसगढ़ शासन में सचिव पर्यटन एवं संस्कृति आईएएस अंबालगन पी को आमंत्रित किया गया था. अबकी बार अवार्ड के 19वें संस्करण का आयोजन किया गया था.
इस बार का थीम ‘द थर्ड एज ऑफ ट्रेवल’ था. इसमें रिसर्च एजेंसी द्वारा किए गए ट्रेवल सर्वे में मिले रिस्पांस को ज्यूरी मेंबर के अवलोकन के बाद प्रदान किया गया था. विजेता का चुनाव ज्यूरी मेंबर के बीच चर्चा के बाद किया था, जिसकी अगुवाई सम्मानित वरिष्ट और निष्पक्ष नौकरशाह कर रहे थे.