अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

बोड़ला: 15 वे वित्त का पैसे का गुणवत्ता ही निर्माण कार्य,सरपंच,जिला पंचायत सदस्य,एसडीओ इंजीनियर की मिलीभगत से।

मामला बोड़ला ब्लॉक : सत्ता सरकार के लोग ही कर रहे स्तरहीन घटिया निर्माण कार्य,शासन को लाखों रुपए का चुना लगा रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं से डरे सहमे हुए अधिकारी व कर्मचारी घर बैठे कर रहे सत्यापन व मूल्यांकन निर्माण कार्य चाहे घटिया किस्म के हो ?

कवर्धा बोड़ला। बोड़ला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रघ्घूपार के मिडिल स्कूल मरम्मत कार्य मे गुणवत्ता ही निर्माण कार्य करवाया गया, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे कभी भी अनहोनी दुर्घटना हो सकता है,शासन प्रशासन को इसकी विशेष टीम बना कर जांच करनी चाहिए और निर्माण कार्य कराने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।आईए पूरी मामला समझे जिला पंचायत सदस्य के ऊपर लगा आरोप सरपंच से सेटिंग कर जिला पंचायत सदस्य खुद ही निर्माण कार्य कर रहा है स्कूल बिल्डिंग निर्माण से पहले ठीक था पानी नही टिपकता था बिल्डिंग रिपेरिंग के नाम से स्वीकृति ली और स्तर हीन निर्माण कराया और शासन का लाखो रुपये का घोटाला सम्बंधित विभाग की मिली भगत से डकार ली,जो अपने आप को कांग्रेस का बड़ा लीडर बताते फिरता है।

बोड़ला ब्लॉक का प्रत्येक निर्माण कार्य बगैर स्थल निरीक्षण मूल्यांकन सत्यापन कर ठेकेदार और स्वयं को लाभ पहुंचाने के नियत से sdo मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है,यह साहब अभी लोहारा और बोड़ला sdo के चार्ज पर है।

रघ्घूपार मिडिल स्कूल की तस्वीरों पर ध्यान से देखें
रघ्घूपार मिडिल स्कूल की तस्वीरों पर ध्यान से देखें

फिर से स्पस्ट उल्लेखित कर बताने की कोशिश किया गांव के ही लोग,ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में 15 वे वित्त जिला स्तर से मिडिल स्कूल मरम्मत कार्य क्षेत्रीय जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 द्वारा दिया गया है जिसे उनके ही द्वारा कराया जा रहा है जिसमें मरम्मत करने के बाद भी पानी टपक रहा है जब की मरम्मत से पहले छत सही था। जिससे कि बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत ही गुणवत्ता हिन निर्माण कार्य सत्ता के धोस दिखाकर दबंगई से किया जा रहा है। हमारे विरोध करने पर दादागिरी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button