अपना जिलाप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने तीजा पोला पर ख़ास तोहफा दी

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. अमित शाह का एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. तीजा-पोला के अवसर पर एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह को त्योहार का खास तोहफा दिया.और फूलमाला से अवगत अभिनन्दन किया।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. वे साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में भाजपा की तरफ से आयोजित मोदी@20 किताब पर परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रुप में शामिल होंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब पर समाज के अलग-अलग लोगों से चर्चा करेंगे.