बेमेतरा में 25 प्रतिशत किसानों को अब तक नहीं मिला पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में उठा मामला

जिला पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई। साथ ही विकास कार्य में देरी का मुद्दा भी उठा। बैठक में जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल, गोविंद पटेल उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा के विषय में चर्चा की कई। इस दौरान बताया गया कि जिले में 38 हजार 416 किसानों बीमा राशि का लाभ मिल चुका है। वहीं 17 हजार किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा से वंचित हैं, जिन्हें जल्द भुगतान करने की तैयारी की जा रहीं है।
सभापति अंजू बघेल ने एक माह के भीतर राशि जारी करने की माग कीउठा । बैठक में सभापति अंजू बघेल व गोविंद पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में जानकारी ली। मौके पर अफसरों ने बताया कि 75 फीसदी किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
वहीं अब तक 25 फीसदी किसानों को लाभ नहीं मिला है। बचे हुए किसानों को जल्द राशि जारी किया जाएगा। किसानों द्वारा इस योजना का लाभ लेने 31 जुलाई तक केवाईसी करवाने का अंतिम तारीख है। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिले के किसानों को केवाईसी कराने जागरूक करें। ताकि समय के भीतर केवाईसी हो सके व किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत सभी किसान को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ पात्र किसानों को देने व फर्जीवाडे़ को रोकने ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। पीएम किसान पोर्टल पर भी ई-केवाईसी अपडेट के लिए ऑप्शन दे दिया गया है। ई-केवाईसी करवाने पंजीकृत किसान स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं।
लोक सेवा केन्द्र/ग्रामीण चॉइस सेंटर, कृषि विभाग के मैदानी अमलों के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते है। बेमेतरा जिले में इस योजना अंतर्गत अब तक एक लाख 14 हजार 227 किसान द्वारा ई-केवाईसी करवाया जा चुका है। अब भी 36 हजार 81 किसान द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना बाकी है। निर्धारित अंतिम तारीख 31 जुलाई तक आधार कार्ड नंबर का सत्यापन (ई-केवाईसी) नही कराने वाले किसानों को आगामी किस्त की राशि नहीं दी जाएगी।
अंजू बघेल ने बैठक में कहा कि केन्द्र सरकार की कई योजना का लाभ नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लाेगों को नहीं मिल रहा है। उद्यानिकी विभाग के भी योजना का लाभ कुछ विशेष लोगों को दिया जा रहा है। इसी प्रकार मछली पालन विभाग में मछुआरा साथियों को मोटर साइकिल, आइस बॉक्स के साथ लगा हुआ वितरण किया गया है, जाे कि गुणवत्ताहीन के साथ-साथ एक ही विधानसभा के लोगों काे दिया गया है। केंद्र सरकार की पशुपालन योजना के तहत दिए गए पशुओं की स्थिति भी ठीक नहीं है। इस तरह पूरे जिले में केन्द्र सरकार के कृषि संबंधित योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बैठक के दौरान विभिन्न गांव में निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा हुई। इस दौरान नवागढ़ विधानसभा के एकल बत्ती वाले गांव को तीन फेस लाइन कराने प्रस्ताव पास किया गया है। इससे आने वाले दिनों में इन गांव में लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा बैठक में ग्राम अंधियारखोर में बिजली व्यवस्था सुधार किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही बारिश के बाद 24 घंटे बिजली सप्लाई जारी रखने काे कहा गया है।
बारिश के बाद से जिले में कृषि संबंधित कार्य तेज गति से चल रहा है। लेकिन कृषि कार्य के लिए अभी भी किसानों को खाद के संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिपं सदस्यों ने बताया कि अभी भी जिले में खाद की समस्या है।
जल्द से जल्द नवागढ़ समेत पूरे जिले के समितियों में खाद उपलब्ध कराने निर्देश दिए है। अभी भी समितियों में यूरिया, डीएपी, राखड़ की समस्या है। बैठक में कृषि विभाग के डीडीओ श्री मानकर, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग, मछली पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मार्कफेड, बीज निगम, पशु पालन समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।