छत्तीसगढ़ स्पेशलमुंगेली जिला

पशुपालकों पर बोझ बने मवेशी ? दुर्घटना से बचाने के लिए पंचायत ने रोड़ पर घूम रहे आवारा मवेशियों को गौठान में रखा, वापस ले जाने नहीं आ रहे मालिक|

बिलासपुर :  मुंगेली मुख्य मार्ग पर स्थित जरहागांव के सड़क पर जगह-जगह बड़ी संख्या में मवेशी आपको दिख जाएंगे. जिसके चलते आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं. पंचायत के सरपंच धीरसिंह बंजारे और पंचायत प्रतिनिधियों ने जनहित में एक पहल करते हुए मवेशियों को गौठान में  रखा. साथ ही उनके चारे पानी की व्यवस्था भी की.

सरपंच और पंचों की ओर से गांव में मीटिंग बुलाकर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आम लोगों से यह अपील की गई कि, गौठान में जिनके भी मवेशी हैं वे पशु पालक अपने मवेशी को वहां से ले जाएं. लेकिन इस अपील का असर आधा ही हुआ. यही वजह है कि पिछले दो तीन दिन में पशुपालक ज्यादा  घूम रहे मवेशी गौठान में हैं. जो कि पंचायत प्रतिनिधियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

परेशानी इसलिए क्योंकि इनके चारे और पानी की व्यवस्था के साथ ही प्रतिनिधियों को इनकी रखवाली भी करनी पड़ रही है. मवेशियों को गौठान में रखना तो आसान है, लेकिन उनके चारे के लिए पर्याप्त व्यवस्था और सुरक्षा का पूरा इंतजाम करना उतना ही कठिन है

 

Related Articles

Back to top button