अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेशबलौदाबाजार ज़िलाब्रेकिंग न्यूजराज्य-शहर
सरेआम गाय मांस बेचते वीडियो हुआ वायरल, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शिकायत पर एक गिरफ्तार
बलौदाबाजार। जिले से गाय मांस बेचने हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला लवन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में गाय मांस बेचने हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संगठन के लोगों ने वीडियो में गाय मांस बेचने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लवन पुलिस चौकी प्रभारी को आवेदन सौंपा। हिंदू परिषद और बजरंग दल के शिकायत पर पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति को हिरासत लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।