कबीरधाम मे हुई जवानों कि अनोखी पोस्टिंग, लक्की ड्रा के माध्यम से चिट निकालकर जवानों ने चुना मनचाहा थाना

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा कबीरधाम पुलिस में नव पदस्थ महिला/पुरुष आरक्षकों के ट्रेनिंग के पश्चात वापस आने के उपरांत प्रथम पदस्थापना हेतु जवानों कि बैठक लेकर थानों में रिक्त पद के आधार पर चिट तैयार कर एक एक महिला एवं पुरूष जवानों को स्वयं से चिट निकलवाकर लक्की ड्रा सिस्टम से चिट में अंकित थाना में स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया। पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा पोस्टिंग में पारदर्शिता लाने हेतु अनोखी पहल कि गई हैं, लक्की ड्रा के माध्यम से महिला एवं पुरुष कुल 65 जवानों को रक्षित केन्द्र से विभिन्न थानों में पदस्थ किया गया है, साथ ही उक्त पोस्टिंग के दौरान सामान्य शर्त रखते हुए यदि चीट किसी भी कर्मचारी के मूल निवासी थाने का निकलता है, तो उसे पुनः नई चीट निकालना होगा कहा गया था। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक पी. आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल एवं अधिक संख्या में महिला एवं पुरुष जवान उपस्थित रहें।