अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

केंद्रीय संचार ब्यूरो के योग जागरूकता प्रतियोगिता में वेदिका व दीपिका ने मारी बाजी

कबीरधाम। जनजातीय कार्य मंत्रालय की राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरूता के मुख्य आतिथ्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुरातात्विक महत्व वाले भोरमदेव मंदिर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो बिलासपुर द्वारा सोमवार को जिले के आत्मानंद स्कूल में जिलास्तरीय निबंध, रंगोली व पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जागरूकता के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में रंगोली में वेदिका प्रथम, कृतिका द्वितीय व डॉली अरोड़ा तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रांजल मिश्रा प्रथम, दीनबंधु देवांगन द्वितीय व उषा सोनवानी तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में दीपिका साहू प्रथम, मानवेंद्र साहू द्वितीय व सानिया मेमन तीसरे स्थान पर रही।
इससे पूर्व शनिवार को ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के सभी ब्लॉक से 805 प्रतिभागियों ने सहभागिता की थी। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चुनिंदा प्रतिभागी शामिल हुए। इन विजेता प्रतिभागियों को योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का सहयोग रहा। प्रतियोगिता से पहले जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रायपुर के निदेशक कृपाशंकर यादव ने बताया कि योग के लिए जागरूकता प्रसार करने की दृष्टि से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के संयोजन में जिला शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक एम के गुप्ता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य रंगलाल बारले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार, समेत ब्लॉक स्तर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button