कवर्धा

छत्तीसगढ़ मछुवा महासंघ कल्याण समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक 2577 के उपाध्यक्ष बने दीनानाथ मल्लाह

आज छत्तीसगढ़ मछुवा महासंघ कल्याण समिति का प्रथम बैठक डोंगरिया महादेव घाट में रखा गया जिसमें मछुआरा समाज के विभिन्न जाति से लोग सम्मिलित हुए समाज के कल्याण एवं विकास संबंधित विभिन्न बातो एवं मुद्दा को रखा गया साथ ही सभी सदस्यों ने मछुआरा समाज के कल्याण के लिए संघर्ष करने की बात कहि उसके बाद जिला मे पदाधिकारी चुनने के लिए प्रदेश के पदाधिकारीयों ने जिला का चुनाव कराया चुनाव में जिला अध्यक्ष के लिए रामगोपाल निषाद निर्वाचित हुए एवं उसके बाद अन्य पद जैसे उपाध्यक्ष के लिए दीनानाथ मल्लाह, महामंत्री अशोक निषाद,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती इंदिरिन निषाद, जिला सचिव अनिल निषाद, जिला युवा अध्यक्ष शिव कुमार निषाद,कोषाध्यक्ष सनत निषाद ,संयुक्त सचिव राजेश निषाद और शंभु मल्लाह मनोनीत हुए उक्त कार्यक्रम में मछुआरा समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे दीनानाथ मल्लाह के उपाध्यक्ष बनने पर मछुआरा समाज के लोगो ने उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही दीनानाथ मल्लाह ने हर समय हर वक्त मछुवारा समाज के लिए काम करने कि बात कही

Related Articles

Back to top button