अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
हथियार लेकर दबंगई कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहलका न्यूज दुर्ग// 29 मई की दोपहर को साहू भवन के पास पासन पारा दुर्ग में आरोपी धारदार चापड लहरा कर खुलेआम रोड पर घूम रहा था, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। लोगों को डराने धमकाने वाले इस आरोपी के बारे में जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी शिवलाल पटेल उर्फ चिमनी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25(1बी), 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास से चापड़ जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।