अपना जिलाकबीरधाम विशेषजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशराज्य-शहर
कवर्धा : झूठा झांसा देकर भागा ले गया था युवक, नबिलग से करता था जबर्दस्ती

कवर्धा। जिले मे एक नाबालिग से धोखा धड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल,यह मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का हैं। जहां 5 मई को नाबालिग के परिजनो ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी बिना बताये घर से लापता हो गई हैं। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम तैयार कर,कार्यवाही जारी की । जिसके बाद नाबालिग को आरोपी धानू केवट पिता ज्ञानसिंह केवट उम्र 23 वर्ष निवासी मध्यप्रदेश विदिशा जिले से बरमत किया है। बालिका से पुछताछ करने पर पता चला कि आरोपी बालक द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर नाबालिग के साथ जबर्दस्ती कि है।जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।