अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा, हरमो में 3 मार्च को हुए विवाद पर, कोर्ट ने आरोपियों के जमानत को किया ख़ारिज, जानिए पूरा मामला

कवर्धा:  भोरमदेव थाना क्षेत्र के अनतर्ग ग्राम हरमो में 3 मार्च को हुए विवाद मामले में कोर्ट ने आरोपियों के जमानत को किया इंकार. इस मामले में करीब 50 से अधिक आरोपियों की ओर से कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दिया गया था. कोर्ट ने आरोपियों की जमानत  को खारिज कर दी है.

फैसले में लिखा है कि घटना में एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को चोटे आने की स्थिति प्रकट हो रही है, जिनकी मेडिकल परीक्षण प्रतिवेदन केस डायरी के साथ संलग्न है. यह अपराध गंभीर प्रकृति का दर्शित हो रहा है. जांच की कार्रवाई जारी है

ग्राम हरमो में कुछ दिन पहले सतरंगी झंडा के अपमान के विरोध में गोडवना गड़तंत्र पार्टी द्वारा अपमान करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही थी. ग्राम हरमो के देव स्थल में गोंगपा की झंडा लगाने भारी संख्या में गोंगपा कार्यकर्ता ग्राम हरमो जा रहे थे, जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शकारी नहीं माने

इस दौरान पुलिस और गोंगपा के कार्यकर्ताओं के बीच झुमाझटकी हुई और दोनों तरफ से लाठी डंडे चले थे, जहां प्रदर्शनकारी उग्र हो गए. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस दागे और हवाई फायरिंग की. उसके बाद भीड़ में काबू पाया गया. वहीं इस घटना में एसपी, एडिशनल एसपी सहित 21 पुलिस अधिकारियों को चोट आई थी. इस मामले में पुलिस ने गोंगपा के जिला अध्यक्ष जे लिंगा समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

 

Related Articles

Back to top button