टेक्निकल यूनिवर्सिटी की बढ़ी हुई फीस से नाराज छात्र,सड़कों पर किया धरना प्रदर्शन

बिलासपुर।जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से की गई फीस बढ़ोतरी को अवैध बताते हुए प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे छात्र सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे। छात्रों ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और बढ़ाई गई फीस तत्काल वापस लेने की मांग की।
कलेक्टोरेट के सामने धरने में बैठकर की नारेबाजी
विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे स्टूडेंट्स में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, चौकसे कॉलेज, लक्ष्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी समेत पांच इंजीनियरिंग कॉलेज के लोग शामिल रहे। रैली लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी की और गेट के सामने धरने पर बैठ गए। छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फीस बढ़ोतरी के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
विरोध करने पर एक हजार रुपए कम किया गया
छात्र नेता कुणाल मिश्रा और गायत्री साहू ने बताया कि कोरोना काल में टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने मनमाने फीस बढ़ोतरी की थी, जिसका उन्होंने विरोध किया, तब एक हजार रुपए कम कर दिया गया था। इसके बाद अब नया फीस स्ट्रक्चर लाया गया है। जिसमें स्टूडेंट्स से मनमानी फीस वसूली करने का निर्णय लिया गया है।
कॉलेज के छात्रों से फीस वसूली गलत
कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का कहना था कि यूनिवर्सिटी के विकास और वहां सेंट्रल लाइब्रेरी बनाने के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं से फीस वसूलना गलत है। स्वामी विवेकानन्द टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इस बहाने प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनरोलमेंट फीस को 100 रुपए बढ़ाकर 1500 कर दिया है। इसी तरह डेवलपमेंट फीस 250, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के नाम से 125 रुपए और ई-लाइब्रेरी फीस के नाम से 250 रुपए शुल्क वसूली कर रही है। यूनिवर्सिटी ने अचानक बिना किसी वजह के यह फीस बढ़ोतरी की है। जिसका प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है।