कबीरधाम विशेष
नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बस स्टैण्ड में रोपे फलदार व छायादार पौधे

कवर्धा-हरेली तिहार के अवसर पर नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड में हरियाली हो इसके लिए उपस्थित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनधियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधारोपण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि फलदार व छायादार पौधे लग जाने से पूरा हाईटैक बस स्टैण्ड परिसर हरा-भरा हो जायेगा। उन्होनें बस स्टैण्ड संचालक संघ को प्रतिदिन पौधे में पानी डाले जाने व सहेजने की जिम्मेदारी दी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ भीखम कोसले, संतोष यादव, चुनवा खान, दलजीत पाहुजा, देवराज पाली, बलदाउ चंद्रवंशी, गणमान्य नागरिकगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित बस मालिक संघ के विजय पाली सहित अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।