अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

हसदेव जंगल को बचाने हेतु लगातार जारी है विरोध प्रदर्शन, आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

तहलका न्यूज दुर्ग// पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल की कटाई को रोकने हेतु विभिन्न संगठनों ने इसका खुलकर विरोध किया है, भाजपा सरकार की सत्ता में आते ही जिस तरह से हसदेव जंगल की कटाई शुरू की गई है इसके विरोध में लगातार आदिवासी समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर हसदेव जंगल बचाओ के नारों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, उनकी मांग है कि जिस तरह से लगातार कोयला खनन के लिए इस क्षेत्र में जंगलों की कटाई हो रही है इससे आदिवासी समाज जो इस जंगल के रक्षक हैं। और इस से सभी आदिवासी समाज भी खतरे में है। आगामी दिनों में अगर उनके द्वारा की गई मांग की पूर्ति नहीं हुई तो वह राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर जंगल को बचाने का प्रयास करेंगे

Related Articles

Back to top button