छत्तीसगढ़ स्पेशलबेमेतरा जिला

खनिज संसाधन विभाग कि अवैध उत्खनन व परिवहन पर नियंत्रण लगाने हेतु कार्यवाही, वसूला जुर्माना

बेमेतरा |खनिज संसाधन विभाग मंत्रालय रायपुर व कलेक्टर ने अवैध उत्खनन व परिवहन पर नियंत्रण लगाने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस संबंध में बेमेतरा अंतर्गत 28 जनवरी से 3 फरवरी तक एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस विभाग व खनिज विभाग बेमेतरा द्वारा संयुक्त जांच की गई व अवैध परिवहन से जुड़े रेत के 13, गिट्टी के 16, मुरुम के 2, बोल्डर पत्थर के 4, ईंट के 3, डोलोमाइट के 2 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे शासन को 7 लाख 16 हजार 340 रुपए जुर्माना प्राप्त हुआ। अवैध मुरूम उत्खनन का 1 प्रकरण दर्ज किया गया है, जिससे शासन को 25 हजार रुपए जुर्माना प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button