अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़प्रदेशराजनांदगांव जिलाराज्य-शहर
अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर भड़के सीएम भूपेश बघेल :

राजनांदगांव। खैरागढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनितिक दलों ने कमर कस ली। कांग्रेस ने कल मंगलवार को ही खैरागढ़ उप चुनाव के लिए यशोदा वर्मा के नाम की घोषणा कर दी थी। आज नामांकन रैली निकाली गई जिसमे सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। रैली के बाद सभागृह में जब कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रख रहे थे उस दौरान सीएम भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगने लगे,जिससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज हो गए। पहले मुख्यमंत्री ने हाथ से इशारा कर नारेबाजी को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानने और लगातार नारेबाजी करते रहने से मुख्यमंत्री नाराज़ हो गये जिसके बाद उन्होने खुद माईक थामा और कार्यकर्ताओं से नारेबाजी करने पर बाहर कर देने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए जोश चुनाव में दिखाने की बात भी कही।