अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन मिलते है तहसीलदार , किसानों की समस्याओं का नहीं हो पा रहा समाधान

कवर्धा: दाढ़ी स्थित उप तहसील कार्यालय में सप्ताह में केवल 2 दिन तहसीलदार काम करते हैं। इसके कारण किसानों का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। किसानों ने दाढ़ी को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाने की मांग की है। ताकि किसानों की समस्याओं का नियमित सुनवाई और निराकरण हो सके। दाढ़ी के पुराने ग्राम पंचायत भवन में उप तहसील कार्यालय का संचालन हो रहा है। किसानों की समस्याएं 2 ही दिन बस सुनी जाती है। लेकिन कई बार बेमेतरा में अधिक काम होने पर निर्धारित दिवस पर तहसीलदार दाढ़ी नहीं पहुंच पाते। कार्यालय बंद रहने के कारण किसानों का काम नहीं हो पाता। इसके चलते किसानों को 1-2 दिन तक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

किसान नाथूराम चंद्राकर, रवि रजक, राधेश्याम साहू, सरपंच रामजी यादव, उपसरपंच मोहित साहू, आप नेता अंजोर दास घृतलहरे ने शासन से मांग की है कि नियमित रूप से उप तहसील कार्यालय दाढ़ी में नायब तहसीलदार की पदस्थापना की जाए ताकि किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके।

Related Articles

Back to top button