छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
सार्वजानिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहा युवक गिरफ्तार

रायपुर। जिले में शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक को पेट्रोलिंग टीम ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी, कि मोवा शराब भठ्ठी के सामने मेन रोड सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहा है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। और पकडकर नाम पता पूछने पर शराबी ने अपना नाम विकास श्रीवास्तव बताया। वही ब्रीथइनेलायजर मशीन से चेक करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। फिर पुलिस आगे की कार्रवाई कर शराबी को गिरफ्तार कर केश दर्ज किया है |.