धन के लालच में जमीन की अवैध तरीके से की जा रही थी खुदाई, मिली गणेश भगवान की अदभुत प्रतिमा

तहलका न्यूज महासमुंद// पुरातत्व नगरी सिरपुर के जंगल में गड़े धन के लालच में खुदाई करने का एक मामला प्रकाश में आया है। खुदाई में यहां भगवान श्री गणेश की प्राचीन मूर्ती मिली है। जिसे सिरपुर के संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है। जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मूर्ती की कीमत लाखों में है। इस मामले में वन क्षेत्र में खुदाई करने पर वन विभाग ने जेसीबी जब्त किया है। वहीं, सिरपुर पुलिस को खुदाई करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने विभाग ने आवेदन दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सिरपुर वन परिक्षेत्र क्रमांक 04 बाथा कुटी के समीप जेसीबी वाहन क्रमांक सीजी 04 एन टी 4037 में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था। अज्ञात लोग जेसीबी खराब होने की वजह से मौके पर ही छोड़ कर चले गए। 25 जून को वन अमला रात 8.10 बजे गश्त पर निकला था। जिस पर वहां वन अमले को जेसीबी मिली। वन क्षेत्र में खुदाई के चलते जेसीबी जब्त किया गया। तथा इसकी शिकायत पुलिस को की गई। मौके पर गणेश जी की प्रतिमा मिली है। जिसे सिरपुर के संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है।
यहां और भी संपत्ति होने का अनुमान है, फिलहाल इसकी सूचना पुलिस तथा पुरातत्व विभाग को दे गई है। कुछ वर्ष पूर्व भी लक्ष्मण मंदिर से प्रतिमा चोरी हुई थी जो कुरूद में निर्माणाधीन भवन सामग्री में दबी मिली थी। वहीं, एक दफे शहर के कुछ लोगों ने और भी खुदाई का प्रयास किया था। अब जांच में ही पता चलेगा कि किस उद्देश्य से खुदाई की गई। सिरपुर मंदिर समिति व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा के बाद प्रतिमा अनिमेश मेखमे एमटीएस लक्ष्मण मंदिर को सुपूर्त किया गया।



