युवती द्वारा नम्बर ब्लॉक करने से युवक ने युवती का जलाया एक्टिवा

भिलाई। भिलाई के नेवई इलाके से खबर मिली है। कि रिसाली सेक्टर की रहने वाली निशा की एक्टिवा को उसके एक सनकी दोस्त ने आग के हवाले कर दिया। वजह कुछ नहीं, बस मोबाइल नंबर को ब्लॉक करना था। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल, रिसाली सेक्टर की रहने वाली निशा ने कंप्लेन दर्ज कराई है कि उसकी एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया गया। आग के हवाले करने युवक का नाम निशा ने अर्जुन बारिक का बताया है।और अर्जुन निशा को एकतरफा पसंद करता है। किसी वजह को लेकर निशा ने अर्जुन का नंबर ब्लॉक कर दी है। इस बात से अर्जुन नाराज हुआ और एक मार्च को घर के आंगन में खड़ी एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया। जब टायर फटने की आवाज आई तो निशा और उसके घरवाले बाहर निकलकर देखे। तब पता चला कि अर्जुन ने एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा निशा को युवक ने पूर्व में वाहन जलाने और जान से मारने की भी धमकी दिया था। घटना में 15 से 20 हजार रुपए का नुकसान होना बताया गया है। युवक ने दबंगई दिखाते हुए युवती को गाली गलौज भी करता रहा है। घटना 1 मार्च की दरम्यानी रात की है। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब एक्टिवा वाहन का टायर फटने की आवाज आई। तब पीड़िता के पिता ने तुरंत उठकर देखा तब एक्टिवा जलकर राख हो गई थी। नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपराध कायम किया है। प्रेम का मामला हो सकता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। और आगे कि कार्यवाही पुलिस द्वारा कि जाएगी |