अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिलाविविध

अवैध शराब विक्रय एवं धारण पर लगातार कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग द्वारा फिर एक आरोपी हुआ गिरफ्तार।

तहलका न्यूज दुर्ग// कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन तथा सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में गश्त के दौरान आबकारी विभाग द्वारा 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। सहायक आयुक्त आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम प्रकरण में 13 फरवरी 2024 को रात्रि में ग्राम मोहरेंगा थाना नंदिनी नगर वृत-धमधा में अवैध शराब के विक्रय/धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी केशव सिन्हा आत्मज खेद राम के कब्जे से कुल 31 पाव, मात्रा 5.580 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला (बाजार मूल्य 3410 रूपये) जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एक अन्य प्रकरण में 14 फरवरी 2024 को प्रातःकालीन गश्त के दौरान श्रीराम गैरेज, टी.पी. नगर भिलाई के पास आरोपी संजय मिश्रा आत्मज स्व. राजन मिश्रा के कब्जे से कुल 26 नग पाव, मात्रा 4.680 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला (बाजार मूल्य 2860 रूपये) जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) प्रकरण दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button