अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

तमाम योजनाओं के बावजूद नहीं मिल रहा बच्चों को पोषण, वनांचल क्षेत्र में अभी भी कुपोषित मिल रहे बच्चे

कवर्धा। कुपोषण को जड़ से खत्म करने राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण शासकीय योजनाएं भी चला रहें है, मगर कुपोषण का दर कम होने का नाम नहीं ले रहा है ख़ासकर वनांचल क्षेत्र में। शासकीय आंकड़ो के मुताबिक जिले में 13 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार है, फिर इस क्षेत्र में पोषण आहार का वितरण कागजों में ही पूरी हो रही है।

कबीरधाम जिले के बोड़ला, पंडरिया और लोहारा ब्लॉक वनांचल से घिरा हुआ है। यहां अधिकांश तौर पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी बैगा आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं। जिले में इस वक्त 13 हजार से अधिक बच्चे कुपोषिण का दंश झेल रहे हैं। दिसंबर 2022 में किये गए सर्वे के मुताबिक, जिले में शून्य से 6 वर्ष के 88 हजार बच्चों का सर्वे किया गया जिसमें 13 हजार कुपोषित बच्चें चिन्हांकित किये और इन्हें मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत गरम भोजन, अंडा, दूध, केला, चना और लड्डू जैसे पौष्टिक आहार वितरण करने का लक्ष्य बनाया गया था, लेकिन यह सिर्फ कागजों तक सीमित दिखाई दे रहा है।

 

Related Articles

Back to top button