अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

कबीरधाम : जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव पहुंचे विंध्यवासिनी मंदिर,प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

कवर्धा । जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के पंचायत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को नगर के प्राचीन विंध्यवासिनी मंदिर पहुँच कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश वासियों की खुशहाली व सुख-शांति के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्र पक्ष पर्व चल रहा है। शक्तिस्वरूपा के रूप में आज पंचमी का दिन बहुत महत्पूर्ण होते है। उन्होंने मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी लाल जी चंद्रवंशी व प्रशांत परिहार सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। इससे पहले अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत कवर्धा के विश्राम गृह में उनका आगमन हुआ। वहां कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने  प्रभारी मंत्री सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button