छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

शराब दुकान के पास मिली महिला कि लाश, आरोपी से पूछताछ जारी

दुर्ग | उतई थाना अंतर्गत ग्राम जोरातराई शराब दुकान के पास शुक्रवार की सुबह एक महिला की लाश मिली। मृतका के हाथ पैर, चेहरे और छाती पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान थे। मृतका की पहचान पूजा निर्मलकर (32 वर्ष) के रूप में हुई है। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने महिला के प्रेमी समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उतई थाना प्रभारी के मुताबिक पूजा की शादी 12 साल पहले विमलेश यादव से हुई थी। पति से अनबन की वजह से पांच साल पहले वो अपने पति को छोड़कर उमदा निवासी अविनाश झा नामक व्यक्ति के पास चली गई थी। तब से दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के शरीर पर हथियार के वार देखकर पुलिस हत्या के पीछे किसी परिचित के शामिल होने का आशंका जता रही है। इसके चलते पुलिस मृतका के पति विमलेश यादव और प्रेमी अविनाश झा से लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा चार अन्य को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button