छत्तीसगढ़ स्पेशलबीजापुर

सड़क किनारे 4 किलो का प्रेशर IED बरामद:

बीजापुर।  जिले में एरिया डांमिनेशन और डिमाईनिंग कार्रवार्ई करने के बीच 4 किग्रा का प्रेशर IED बरामद कर लिया गया है। IED पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिये सडक किनारे पगडाण्डी पर लगाया गया था। मौके पर ही बीडीएस बीजापुर की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया। बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के गिलगिच्चा नाला के पास 4 किग्रा का प्रेशर आईईडी बरामद हुई है। केरिपु 170 कोंगुपल्ली कैम्प के एरिया डांमिनेशन और डिमाईनिंग कार्रवार्ई के बीच बरामद कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button