छत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला

पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता, नक्सलियो के मनसूबे पर फेरे पानी, आधा दर्जन कुकर बम जब्त

राजनांदगांव। महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सलियों पर बहुत बड़ी सफलता हासिल कि है महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सलियों के टीसीओसी के दौरान फोर्स पर हमला करने के इरादे पर पानी फेर दिया है। नक्सलियों द्वारा गढ़चिरौली के कुरखेड़ा डिवीजन के जामटोला में जवानों पर हमला करने की नियत लेकर विस्फोटक और नक्सल सामान छुपाए हुए थे। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 5 कुकर बम, एक डेटोनेटर, 4 नग जिलेटिन, 6 स्प्रिटर टुकड़े, 45 ग्राम गन पावडर, मोबाइल और दूसरे सामान जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि कंपनी नं. 4 और कोरची तथा टीपगढ़ दलम के नक्सलियों ने गोला-बारूद में इस्तेमाल विस्फोटक और सामान रखे थे । नक्सली टीसीओसी सप्ताह के दौरान फोर्स पर हमला करने का षडयंत्र कर रहे हैं। इस बात की सूचनाएं लगातार फोर्स को मिल रही है। लिहाजा पुलिस ने सी-60 के जवानों के साथ मिलकर गश्त ऑपरेशन शुरू किया है। गश्ती के दौरान पुलिस ने कुरखेड़ा क्षेत्र के घने जंगल में बसे जामटोला से डंप बरामद किया है। इसी सप्ताह पुलिस ने 20 फरवरी को गढ़चिरौली पुलिस ने टीसीओसी में इस्तेमाल के लिए विस्फोटक ले जाते 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एक तेलंगाना और 3 गढ़चिरौली के ही रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button