सब्जी मंडी के दलाल की हुई गिरफ्तारी, किसानों को सब्जियां मंडियों में खपाने के नाम पर करता था ठगी

दुर्ग । प्रार्थी कुलदीप यादव निवासी कुम्हारी जो एक किसान है. व्यवसायिक रूप से अपने खेतो में सब्जी उगाने का काम करता है। इस हेतु प्रार्थी दलालों को अपना माल बेचते है। प्रार्थी के रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में एक ट्रक टमाटर मंडी में बिक्री करने हेतु आरोपी दलाल सुबोध कुमार के माध्यम से दिया गया था। जो आरोपी सुबोध कुमार के द्वारा उक्त टमाटर मंडी में बेच दिया गया लेकिन उसके पैसे 3,78,000 रूपये वापस नहीं किये प्रार्थी के द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी आरोपी सुबोध कुमार पैसे देने से साफ इंकार कर देता था। जिस पर क्षुब्ध होकर प्रार्थी के द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग के सम्मुख गुहार लगाई गई जो पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी सुपेला को आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर 03.01.2022 को आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 07 / 2022 धारा 406 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के पश्चात आरोपी की तलाश में सुपेला पुलिस जुट गई किन्तु आरोपी पुलिस के डर से लगातार भागता / छिपता रहा। आरोपी की तलाश हेतु सुपेला पुलिस की टीम पटना (बिहार) भी रवाना हुई किन्तु वहां भी सफलता नहीं मिली। पुलिस द्वारा आरोपी को लगातार पता तलाश कर आखिरकर 25.02.2022 को रेल्वे स्टेशन दुर्ग में पटना (बिहार) के लिए ट्रेन पकड़ते दबोच लिया गया। आरोपी के संबंध में जानकारी मिली है कि यह न सिर्फ प्रार्थी से बल्की कई किसानो से उनका माल लेकर मंडियों में बेच देता था और पैसे वापस देने से साफ इंकार कर देता था। इसी तरह आदतन धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सुबोध कुमार पिता कारू साव उम्र 45 साल निवासी शारदा पारा केम्प – 2 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग को 25 फरवरी 2022 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है। आरोपी के विरूद्ध थाने में और भी कई शिकायते प्राप्त हुई है।