छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला
कपड़ा व्यवसायी ने युवती को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
भिलाई। लिव इन रिलेशन में रहने के बाद कपड़ा व्यवसायी ने शादी करने से इंकार करने का मामला सामने आया है. कपड़ा व्यवसायी ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार 4 साल तक शारीरिक संबंध बनाया, जब शादी की बात आई तो मुकर गया. युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बता दें कि भिलाई में एक कपड़ा व्यापारी साजिद खान ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ लिव इन में रहकर 4 साल तक लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. हालांकि जब युवती ने शादी की बात की तो शादी करने से मुकर गया.वहीं शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस से की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2) एन, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.