छत्तीसगढ़ स्पेशल

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्रों ने किया प्रदर्शन

जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा, इस मांग को लेकर आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांश सोनी एवं एनएसयूआई छात्र नेता शशांक शर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा का घेराव किया गया। कुलसचिव अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के नाम कॉलेज की प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांश सोनी ने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई कोरोना काल के कारण बंद थी और सिर्फ कुछ महीनों की आनलाईन क्लास लगी।

ऐसे में जबकि बहुत से ऐसे छात्र जो कि जिले के दूरदराज क्षेत्र से आते हैं जिनके पास न ही स्मार्ट फोन है और न ही कोई पढ़ने का दूसरा विकल्प था, ऐसे में कॉलेज के छात्राओं का पेपर ऑफलाइन लेना सही नही है। जबकि स्नातकोत्तर की कुछ सेमेस्टर का एग्जाम ऑनलाइन ही लिया गया है तो फिर बाकी क्लास की क्यों नहीं। छात्रों की मांग है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एग्जाम ऑनलाइन मोड में ही कराया जाए।

Related Articles

Back to top button